राजनांदगांव जिले के थाना प्रभारियों का ट्रांसफर ऑर्डर जारी हुआ है। डोंगरगढ़ के थाना इंचार्ज अब सिटी कोतवाली की जिम्मेदारी संभालेंगे। राजनांदगांव जिले के SSP अभिषेक मीणा ने थाना प्रभारियों का तबादला आदेश जारी किया है। इसमें 8 निरीक्षकों को नई जिम्मेदारी मिली है।
बता दें कि कुछ दिन पहले पीएचक्यू रायपुर से जारी हुए तबादला आदेश में जिले के कई निरीक्षक और उप निरीक्षक प्रभावित हुए थे। दूसरे जिले में ट्रांसफर होने से कई थाने खाली हो गए। बुधवार को जारी आदेश में रक्षित केंद्र राजनांदगांव से 5 निरीक्षकों को थानेदार की जिम्मेदारी मिली है। इनमें कुछ दिन पहले ही पदस्थ हुए डोंगरगढ़ के टीआई एमन कुमार साहू को सिटी कोतवाली राजनांदगांव की जिम्मेदारी दी गई है।
इस तबादले से जिलेभर के 36 अधिकारी-कर्मचारी इधर-उधर हुए हैं। इसे आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। भारत सरकार के मुख्य चुनाव आयुक्त ने निर्देश जारी कर लंबे समय से एक ही जगह पर जमे अधिकारियों-कर्मचारियों का ट्रांसफर करने का आदेश दिया था। हालांकि एसपी इसे रूटीन प्रक्रिया और व्यवस्था के तहत बदलाव बता रहे हैं।