बिहार : पटना के सिविल कोर्ट में बड़ा हादसा हो गया. यहां तेज आवाज के साथ बिजली ट्रांसफार्मर फट गया, जिसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं कई वकील घायल हो गए हैं. इस घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरा तफरी का माहौल हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. इसी के साथ फायर ब्रिगेड की टीम को भी मौके पर भेजा गया है. यह घटना पटना के सिविल कोर्ट में उस समय हुई, जब वहां वकील और अन्य तमाम लोग मौजूद थे. कोर्ट में लगा बिजली ट्रांसफार्मर अचानक तेज आवाज के साथ फट गया और उसमें आग लग गई. इस दौरान पूरे परिसर में हड़कंप मच गया. कोर्ट परिसर में मौजूद लोग आग से बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे. तुरंत घटना की जानकारी पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड को दी गई. इस बीच आग की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया, जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया. इस घटना में कई वकील गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए तुरंत पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया. पटना सिविल कोर्ट में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट की घटना के बाद अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. जिस व्यक्ति की मौत हुई, वो गेट के पास एफिडेविट का काम करते थे, ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट होने के बाद वे मौके से भाग नहीं पाए, चपेट में आने से वे गंभीर रूप से झुलस गए और उनकी मौत हो गई. चार-पांच वकीलों की हालत गंभीर है.
पटना सिविल कोर्ट में बड़ा हादसा, ट्रांसफार्मर फटने से 3 वकील झुलसे; 1 की मौत#Bihar #Biharnews pic.twitter.com/2FIkuPoISj
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) March 13, 2024