हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां ऐरोफ्लेक्स की फैक्ट्री में वेस्टेज टैंक की गैस से 4 श्रमिकों की मौत हो गई है. वहीं दो की हालत अत्याधिक गंभीर है और वो आईसीयू में भर्ती हैं.
बहादुरगढ़ की ये घटना रोहइंडस्ट्रियल एरिया की है. यहीं पर एरोफ्लेक्स नाम की कंपनी की एक फैक्ट्री है. आसौदा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है ओर मामले की जांच कर रही है. इस फैक्ट्री में इंजन की गैस किट की सील बनाई जाती है. ये सभी श्रमिक यहां वेस्टेज टैंक की सफाई करने उतरे थे, लेकिन चैंबर से उठने वाली खतरनाक और जहरीली गैसों की वजह से उनकी हालत खराब हो गई. इस घटना में 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2 की हालत गंभीर है. श्रमिकों को इलाज के लिए जीवन ज्योति हॉस्पिटल लाया गया था. मरने वाले सभी श्रमिक उत्तर प्रदेश के हैं.