दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में रफ्तार के कहर के चलते एक लड़की और 3 लड़कों की मौत हो गई. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इनोवा गाड़ी पर तेज रफ्तार ट्रक पलटने से यह भयानक हादसा हुआ.
गुरुग्राम के बिलासपुर थाना इलाके का यह मामला है. देर रात तकरीबन 1 बजकर 40 मिनिट पर पुलिस को सूचना मिली कि एक ट्रक सड़क पर जा रही इनोवा गाड़ी पर पलट गया है. मौके पर जाकर देखा गया कि कार बुरी तरह से ट्रक से दबी हुई थी.
पुलिस ने आनन-फानन में हरसंभव कोशिश करके कार में फंसे लोगों को निकाला, लेकिन तब तक उसमें सवार एक लड़की और 4 लड़कों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. जबकि हादसे में एक लड़का और लड़की गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे, जिन्हें नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं, पुलिस ने चारों के शवों को कब्ज़े में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस को तफ्तीश में पता चला है कि Innova (UP DE 1798) सवार युवक और युवतियां नोएडा की किसी निजी कंपनी में काम करते थे और राजस्थान के उदयपुर से छुट्टियां मना कर वापस लौट रहे थे. जैसे ही यह लोग बिलासपुर इलाके में पहुंचे, वैसे ही तेज रफ़्तार ट्रक की चपेट में आ गए. हादसे में दीपक (25), आदर्श (25), कुमार पुनीत (25), मुस्कान (24) की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि घायल प्रियंका (22) और जसनौर सिंह (27) को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां दोनों की हालात खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस ने सभी मृतकों और घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया है.