महाकुंभ में जाने के लिए लोग तरह-तरह के रास्ते अपना रहे हैं कुछ लोग खचाखच भरी ट्रेनों में जा रहे हैं तो कुछ महंगे हवाई जहाज से प्रयागराज पहुंच रहे हैं. कई लोग अपनी कारों और बसों से जाम में फंसे सड़कों पर यात्रा कर रहे हैं. आंध्र प्रदेश के कुछ युवाओं की एक अनोखी यात्रा ने इंटरनेट यूजर्स का ध्यान खींचा है ये युवा ऑटो रिक्शा चलाकर उत्तर प्रदेश तक का सफर तय किया ऑटो रिक्शा से महाकुंभ की यात्रा के वीडियो शेयर किए हैं जिनमें उन्हें अपने कुछ दोस्तों के साथ तीन पहिया वाहन पर उत्तर प्रदेश जाते हुए दिखाया गया है. इन युवाओं ने 4000 किलोमीटर का सफर तय करके महाकुंभ 2025 में शामिल होने के लिए ऑटो रिक्शा का सहारा लिया. चित्तूर से अपनी सवारी शुरू की और वाराणसी होते हुए प्रयागराज की यात्रा की. बताया कि उन्होंने यहां गणपति भगवान का आशीर्वाद लेने के बाद अपनी ऑटो रिक्शा यात्रा शुरू की. रील्स में दिखाया गया है कि उनमें से एक युवक वाहन चला रहा है जबकि अन्य पीछे की सीट पर आराम कर रहे हैं. उन्होंने लगभग यात्री सीट को एक स्लीपर कोच में बदल दिया था जहां वे लंबी ड्राइव के दौरान आराम करते थे. माना जा रहा था कि युवा बारी-बारी से वाहन चलाते थे. खास बात यह है कि ऑटो सीएनजी पर चलता था. उत्तर प्रदेश की अपनी यात्रा के बारे में बताया और कहा, “हमने चित्तूर से प्रयागराज और वाराणसी तक की यात्रा पूरी तरह से एक सीएनजी ऑटो में की. अप-डाउन के सफर की गिनती करने पर दूरी 4000 किलोमीटर तक हो जाती है. हम ऑटो के अंदर खाना ले गए और इस वाहन का उपयोग अपने आवास के रूप में भी किया.” कहा हमारा सफर 8 दिन रहा.
He traveled 1875 km in auto to be at Mahakumbh 🚩 pic.twitter.com/WrHeZ2M6hW
— Kreately.in (@KreatelyMedia) February 3, 2025