निजामुद्दीन-मुंबई तेजस राजधानी एक्सप्रेस में भारी मात्रा में सोना और कैश बरामद किया गया है. कोटा आरपीएफ की खुफिया अपराध शाखा ने गुरुवार रात बड़ी कार्रवाई करते हुए निजामुद्दीन-मुंबई राजधानी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर-12954) से 6 करोड़ 61 लाख रुपए का सोना और करीब 26 लाख रुपए नकद बरामद किए गए हैं. इस मामले में आरपीएफ ने तीन यात्रियों को भी हिरासत में भी लिया है. बाद में आरपीएफ ने इन यात्रियों को कोटा आयकर विभाग के हवाले कर दिया. अब आयकर विभाग की टीम इस मामले की जांच में जुट गई है. अधिकारियों ने बताया कि चुनाव को लेकर इन दिनों आरपीएफ द्वारा विशेष निगरानी अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत आरपीएफ जवान निजामुद्दीन में मौजूद थे. निजामुद्दीन में आरपीएफ को कुछ संदिग्ध यात्री ट्रेन में सवार होते नजर आए. आरपीएफ भी इन यात्रियों के पीछे लग गई
रास्ते में भी इन यात्रियों की संदिग्ध गतिविधियां लगातार जारी रहीं. रास्ते में यात्री बार-बार अपने बैगों को संभाल रहे थे. इसके बाद शक के आधार पर आरपीएफ ने इन यात्रियों की तलाशी ली. तलाशी में आरपीएफ को इन तीनों के पास मौजूद बैगों में छुपा कर रखा गया 6 करोड़ 61 लाख 59 हजार रुपए मूल्य का 10 किलो 700 ग्राम सोना और 26 लाख रुपए नकद बरामद हुआ
यह सोना चेन, बिस्किट और ज्वेलरी आदि आइटम के रूप में था जबकि 26 लाख रुपये के सभी नोट 500-500 रुपये के थे. इसके बाद रात करीब 10 बजे ट्रेन के कोटा पहुंचने पर आरपीएफ ने तीनों यात्रियों को वहां उतार लिया.
घंटों पूछताछ के बाद भी यात्री इतनी बड़ी मात्रा में सोना और नकदी को लेकर कोई जवाब नहीं दे सके. इसके बाद रात भर चली कार्रवाई में आरपीएफ ने शुक्रवार की सुबह तीनों यात्रियों दिलीप भाई (मुंबई), प्रीतेश कुमार मुथा (राजस्थान) जितेन्द्र भंवर (महाराष्ट्र) को आयकर विभाग के हवाले कर दिया अधिकारियों ने दावा किया है कि कोटा मंडल में आरपीएफ की ये अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. इससे पहले आरपीएफ द्वारा इतनी बड़ी कार्रवाई कभी नहीं की गई थी. इस कार्रवाई को शाखा निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, उप निरीक्षक भूपेंद्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक राजकुमार चंदेल और आरक्षक शीशराम गुर्जर ने अंजाम दिया.