कार और बस में जबरदस्त भिड़ंत, गाड़ी के उड़े परखच्चे; एयर बैग खुलने से बची लोगों की जान

क्षेत्रीय

अंबिकापुर शहर के आकाशवाणी चौक पर शनिवार की देर रात तेज रफ्तार कार और बस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में 5 लोग घायल हो गए। टक्कर में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, राजहंस बस क्रमांक सीजी 15 डीआर 1235 बिहार के पटना से बारातियों को लेकर शनिवार की देर रात वापस अंबिकापुर आ रही थी। रात करीब 2.30 बजे बस शहर के आकाशवाणी चौक के पास पहुंची थी, इसी बीच तेज रफ्तार कार क्रमांक (सीजी- 04 एनआर 9218) से उसकी आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। कार शहर के नवापारा की ओर से आ रही थी।

टक्कर के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में कार सवार 5 लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कार से बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को भी जब्त कर लिया है। अभी तक मामले में कोई अपराध दर्ज नहीं किया गया है।

दुर्घटना में कार सवार शहर के गुदरी चौक निवासी 30 वर्षीय रिशु सिन्हा सहित 5 लोगों के घायल होने की बात सामने आई है। बाकी घायलों के नाम अभी सामने नहीं आए हैं। बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद एन वक्त पर कार के दोनों एयर बैग खुल गए, जिसके कारण उसमें सवार लोगों की जान बच गई।

अब तक किसी ने दर्ज नहीं कराया अपराध

हादसे के बाद मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस ने राजहंस बस को जब्त कर थाने में खड़ा कराया है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बाद घायल किस अस्पताल में गए, इसका पता नहीं चल सका है। अब तक इस मामले में अपराध दर्ज नहीं कराया गया है।