देश में आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा लहराया जा रहा है. इस अवसर पर साईंबाबा की नगरी शिरडी में जामा मस्जिद पर तिरंगा लहराकर शिरडी नगरी के मुस्लिम युवकों ने इंकलाब जिंदाबाद के साथ भारत माता की जय का नारा लगवाया. शिरडी के जामा मस्जिद के सामने मुस्लिम युवक तिरंगा लेकर खड़े रहे.
शिरडी के मुस्लिम युवकों ने कहा, पीएम मोदी ने देश के लोगों से हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने का आह्वान किया है. इसी को लेकर शिरडी के ग्रामवासियों ने निर्णय किया है कि हर घर तिरंगा की तरह हर मंदिर, हर मस्जिद पर तिरंगा लगाएंगे. आज हम सभी ने शिरडी के जामा मस्जिद पर झंडा फहराया.
शिरडी नगरपरिषद के मुख्याधिकारी काकासाहेब डोईफोड़े ने कहा, पीएम मोदी के संकल्पना से देश भर में हर घर तिरंगा और स्वराज्य महोत्सव यह दो नई चीजें की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि शिरडी सर्वधसर्मसम्भाव का शहर है. इसी अवसर पर आज जामा मस्जिद पर तिरंगा लहराया गया.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी इस अभियान से जुड़ने का आह्वान किया. उन्होंने कहा, तिरंगा हमारी आन है, तिरंगा हमारी बान है, तिरंगा हमारी शान है, तिरंगा हमारी जान है. आज से हर घर तिरंगा अभियान शुरू हो रहा है. आप भी गर्व से अपने घर पर तिरंगा ज़रूर लगायें.