त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. राज्य की 60 सीटों पर आज मतदान होगा. राज्य के 3337 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. वोटर्स शाम 4 बजे तक वोट डालेंगे. चुनाव के नतीजे 2 मार्च को आएंगे. 60 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए अलग-अलग पार्टियों के 259 उम्मीदवार मैदान में हैं. इन मतदान केंद्रों में से 1,100 की पहचान संवेदनशील और 28 की अति संवेदनशील के रूप में की गई है. इन चुनावों में 13.53 लाख महिलाओं समेत कुल 28.13 लाख मतदाता वोट डालेंगे.
साउथ त्रिपुरा के शांतिरबाजार क्षेत्र में पोलिंग स्टेशन के बाहर CPI समर्थक के साथ मारपीट की गई है. जिले के एसपी ने बताया कि विधानसभा सीट-36 शांतिरबाजार निर्वाचन क्षेत्र के कलाचेरा मतदान केंद्र के बाहर एक सीपीआई समर्थक की पिटाई की गई. उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. हम जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लेंगे.
टिपरा मोथा के अध्यक्ष प्रद्योत देब बर्मा ने आजतक से बात करते हुए कहा कि हम इस बार ज्यादा सीटें जीतने की उम्मीद कर रहे हैं. मैं कोई राजनीतिक संन्यास नहीं ले रहा हूं. मैंने कभी नहीं कहा कि मैं राजनीति छोड़ रहा हूं. मैं तब तक नहीं झुकूंगा जब तक मेरे लोगों को समाधान नहीं मिल जाता. प्रद्योत ने कहा कि टिपरा मोथा एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो बीजेपी के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है.
टिपरा मोथा प्रमुख ने कहा कि मैं भाजपा के विधायकों को खरीदने के बारे में सोच रहा था. अगर हम 30 सीटें हासिल कर लेते हैं तो मैं सोच रहा था कि अपने महल का कुछ हिस्सा बेचकर बीजेपी के कुछ विधायक खरीद लूं. अगर कोई लोगों को समाधान दिए बिना खुद को बेचेगा तो लोग उसे हरा देंगे.
पूर्व सीएम माणिक सरकार ने डाला वोट
त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता विपक्ष माणिक सरकार ने अगरतला में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उनसे पहले सीएम माणिक साहा ने भी अपना वोट कास्ट किया था. साहा ने कहा कि त्रिपुरा में बीजेपी एक बार फिर सरकार बनाएगी.
Agartala, Tripura | LoP and former CM Manik Sarkar casts his vote in Assembly elections#TripuraElection2023 pic.twitter.com/IccUvDEUne
— ANI (@ANI) February 16, 2023