दिल्ली में मुसीबत जारी, लाल किले तक पहुंचा बाढ़ का पानी…

राष्ट्रीय

नई दिल्ली: यमुना का रौद्र रूप अब दिल्लीवालों को सताने लगा है। तेजी से नदी का जलस्तर बढ़ा है और कई इलाके डूबने लगे हैं। आज तो बाढ़ का पानी लाल किले के पास पहुंच गया। जी हां, नजारा देखकर आपको यकीन नहीं होगा। लाल किले के पिछले हिस्से में आज झरने जैसा सीन दिखाई दिया। यह रिंग रोड से सलीम गढ़ के बाईपास का इलाका है। यहां पानी का हाल ऐसा है कि शायद आपको लगे कि यह हरिद्वार का दृश्य है। वहां इसी तरह का पानी का फ्लो देखा जाता है।

रिंग रोड-राजघाट, ITO तक आया पानी
यमुना किनारे के कई इलाके तेजी से डूब रहे हैं. रिंग रोड तक पानी आ गया है. कश्मीरी गेट बस अड्डा भी खतरे में है. राजघाट, ITO, पुराना किले के इलाके पानी-पानी हो गए हैं. लाल किले के पीछे के एरिया में पानी घुस गया है. पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली सड़कें और रास्ते जलमग्न हैं. निचले इलाकों के घर पानी में डूब गए हैं l