बड़ी खबर : रायपुर में ट्रक-सिटी बस में टक्कर, 20 से ज्यादा घायल, ड्राइवर की हालत गंभीर

क्षेत्रीय

रायपुर में एक तेज रफ्तार ट्रक और सिटी बस में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में करीब 20 से ज्यादा सवारी घायल हो गए हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस की सीटें भी उखड़ गई। बस में सवार कई यात्रियों के सिर से खून बहने लगा. हादसा सेमरिया गांव के पास हुआ है। वहीं सिटी बस के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। दोनों वाहन के ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हुए है। घायलों को मेकाहारा भेजा गया है। इस हादसे में फ़िलहाल मौत की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि बस रायपुर से खरोरा जा रही थी और ट्रक खरोरा से रायपुर आ रहा था।