छत्तीसगढ़ : दुर्ग जिले के कुम्हारी टोल प्लाजा के आगे गौवंश के चमड़े से भरा हुआ एक ट्रक पकड़ाया है। इसके बाद उन्होंने ट्रक ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी। कुम्हारी पुलिस के हवाले कर दिया। मामले की जांच के लिए खुद छावनी सीएसपी हरीश पाटिल पहुंचे। कुम्हारी थाना पुलिस और यातायात पुलिस ने ये कार्रवाई की है. महाराष्ट्र पासिंग (MH 49) ट्रक के चालक के साथ दो लोगों को हिरासत में लिया गया है ट्रक महाराष्ट्र की ओर से आ रहा था. जानकारी मिलने पर हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता राजनांदगांव से ट्रक का पीछा करते आ रहे थे. आखिरकार कुम्हारी टोल प्लाजा के पास पुलिस की मदद से ट्रक को पकड़ने में कामयाबी मिली. ट्रक को रोकने की कार्रवाई से पहले ही ट्रक की पायलेटिंग कर रहे दो लोग फरार हो गए. वहीं ट्रक चालक अपने सहयोगी के साथ पकड़ा गया है.
छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि कुम्हारी टोल प्लाजा में जानवरों की खाल से भरा ट्रक पकड़ा गया है. पंचनामा कार्रवाई की गई है. ट्रक ड्राइवर और उनके मालिकों से पूछताछ कर इस संबंध में पत्र पेश करने को कहा गया है. आगे की कार्रवाई की जाएगी. महाराष्ट्र ने गाड़ी निकली है. कोलकाता जा रही है. गौ सेवकों को आश्वस्त किया गया है कि स्किन गौवंश का होगा तो उस पर कार्रवाई होगी, फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हुई हैं.
छत्तीसगढ़ में मवेशी तस्करों पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है. 23 दिसंबर को जशपुर पुलिस ने ट्रक से 14 मवेशियों को रेस्क्यू किया है. पुलिस को मुखबिर से एक ट्रक में मवेशियों को झारखंड ले जाने की सूचना मिली थी.