यूपी के शाहजहांपुर में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. यहां एक ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी. जिसमें एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई. इतना ही नहीं, ट्रक करीब 500 मीटर तक स्कूटी को घसीटता चला गया.
पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार देर रात यहां कटरा ओवरब्रिज के पास हुई. कटरा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव के निवासी रामदीन (40), उनकी भाभी सुरजा देवी (35) और उनका तीन साल का भतीजा घर जा रहे थे, तभी पीछे से एक ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी.
एसपी एस. आनंद ने बताया कि स्कूटी ट्रक में फंस गया और करीब 500 मीटर तक घिसटती हुई चली गई. उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस कर्मियों ने तीनों को इलाज के लिए बरेली अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
यूपी के शाहजहांपुर में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. यहां एक ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी. जिसमें एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई. इतना ही नहीं, ट्रक करीब 500 मीटर तक स्कूटी को घसीटता चला गया.
पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार देर रात यहां कटरा ओवरब्रिज के पास हुई. कटरा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव के निवासी रामदीन (40), उनकी भाभी सुरजा देवी (35) और उनका तीन साल का भतीजा घर जा रहे थे, तभी पीछे से एक ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी.
एसपी एस. आनंद ने बताया कि स्कूटी ट्रक में फंस गया और करीब 500 मीटर तक घिसटती हुई चली गई. उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस कर्मियों ने तीनों को इलाज के लिए बरेली अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.