बीजापुर में ट्रक-पिकअप की टक्कर, 4 की मौत… हादसे में 10 घायल, 5 की हालत गंभीर

क्षेत्रीय

बीजापुर-नैमेड नेशनल हाईवे पर मिनगाचल के पास बुधवार देर शाम को ट्रेलर ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में चार ग्रामीणों की मौके पर मौत हो गई। वहीं 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बीजापुर जिला अस्पताल में घायलों को इलाज के लिए लाया गया।

फुलगट्टा गांव का रहने वाला तेलम परिवार ग्राम मुसालूर से पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। शाम के लगभग छह बजे विपरीत दिशा से आ रही ट्रेलर से पिकअप की टक्कर हो गई। इस जबरदस्त टक्कर में पिकअप सवार ग्रामीणों में से चार की मौके पर मौत हो गई। खबर मिलते ही पुलिस और आस पास के अन्य लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बेहतर इलाज के लिए बीजापुर जिला मुख्यालय के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि इस हादसे में 10 ग्रामीण घायल हैं, जिनका इलाज जारी है। वहीं दुर्घटना में मारे गए लोगों के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।