उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में जीटी रोड पर भीषण ट्रक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन के पास फ्लाईओवर पर देर रात 12 बजे हुआ. बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर ने रिवर्स गियर लगाकर ट्रक को उल्टा चला दिया, जिसके कारण पीछे से आ रहे दो ऑटो और एक बाइक उसकी चपेट में आ गए.
बताया गया कि हादसे के तुरंत बाद आरोपी ड्राइवर ट्रक को वहीं छोड़ मौके से फरार हो गया. वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले ऑटो में फंसे घायलों को बाहर निकालना शुरू किया. लोग ऑटों में इस कदर फंसे हुए थे कि उन्हें निकालने के लिए ऑटो को काटना पड़ा.
पुलिस ने बताया कि ट्रक जब रिवर्स गियर पर डाला गया तो ढलान होने के कारण वह एकदम से नीचे जाने लगा. ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि पीछे से आ रहे दो ऑटो और बाइक उसकी चपेट में आ गए. मारे गए दो लोग ऑटो में सवार थे.
वहीं, अन्य 8 लोग इस हादसे में बुरी तरह घायल हुए हैं. उनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि मृतकों की भी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. वहीं, पुलिस आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुट गई है.