टमाटर के दाम इन दिनों आसमान छू रहे हैं। बाजार में टमाटर 100 रुपए किलो हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश के झांसी में कानपुर हाईवे पर दिल्ली जा रहा टमाटर से भरा ट्रक बेकाबू होकर एक महिला को टक्कर मारते हुए पलट गया। ट्रक से भरा टमाटर सड़क पर बिखर गया। वहां मौजूद भीड़ टमाटर लूटने के इरादे से दौड़ पड़ी। लेकिन पुलिस वहां पहुंच गई और टमाटर की सुरक्षा के लिए पूरी रात पहरा दिया। बड़ी मात्रा में सड़क पर बिखरे पड़े टमाटरों को उठाने के लिए भीड़ दौड़ पड़ी। इसकी सूचना पर पुलिस पहुंच गई, और डंडे फटकारकर भीड़ को वहां से हटाया गया। जिसके बाद सड़क पर बिखरे टमाटर की सुरक्षा के लिए रात-भर पुलिस को पहरा देना पड़ा।
JHANSI :
➡️झांसी-कानपुर हाईवे पर पलटा टमाटरों से लदा ट्रक
➡️पुलिस कर रही है बिखरे सामान की पहरेदारी
➡️बंगलौर से दिल्ली जा रहा था टमाटर से लदा ट्रक
➡️ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला हुई घायल #HNN24X7 @jhansipolice #Accident pic.twitter.com/m9WiACJu8E— HNN24X7 (@HNN24X7) October 18, 2024