‘परमाणु सपना छोड़ो वरना कठोर परिणाम भुगतने होंगे’, ईरान को ट्रंप की सख्त चेतावनी…

अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को ईरान को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि इसे परमाणु हथियार के अपने सपने को भूलना होगा। अगर ऐसा नहीं किया तो फिर हमले के लिए तैयार हो जाए। ट्रंप की यह चेतावनी ऐसे समय आई है जब वॉशिंगटन और तेहरान के बीच परमाणु समझौते को लेकर एक चरण की वार्ता हो चुकी है और अगले चरण की इस शनिवार को होनी है। ईरान और अमेरिका के बीच परमाणु समझौते को लेकर संशय के बादल मंडरे रहे हैं। ईरानी अधिकारी लगातार चेतावनी दे रहे हैं कि वो परमाणु हथियार बनाने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तेहरान को एक बार फिर कड़ी चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा है कि अगर ईरान अपनी गतिविधियों से बाज नहीं आता है तो अमेरिका सैन्य कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने ईरान पर परमाणु समझौते में जानबूझकर देरी करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि तेहरान परमाणु हथियार विकसित करने के बेहद करीब है। ओमान में अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ से ईरान के एक वरिष्ठ अधिकारी से मुलाकात के बाद ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, “ईरान को परमाणु हथियार की अवधारणा से छुटकारा पाना होगा। उनके पास परमाणु हथियार नहीं हो सकते।”

पूछे जाने पर कि क्या प्रतिक्रिया के लिए अमेरिकी विकल्पों में तेहरान की परमाणु सुविधाओं पर सैन्य हमला शामिल है, ट्रंप ने कहा, “बेशक इसमें शामिल है।” उन्होंने कहा कि ईरानियों को कठोर प्रतिक्रिया से बचने के लिए तेजी से आगे बढ़ने की जरूरत है क्योंकि वो परमाणु हथियार विकसित करने के “काफी करीब” हैं। इस बीच, ईरान ने लगातार इस बात से इनकार किया है कि वह परमाणु हथियार बनाने की कोशिश कर रहा है।