ट्रम्प ने कनाडा पर 35% टैरिफ लगाया, बोले- अगर जवाब दिया तो और बढ़ा देंगे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कनाडा से आने वाले सामान पर 35% टैरिफ लगाने का फैसला किया है। ट्रम्प ने गुरुवार को कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को लेटर भेजकर यह ऐलान किया। लेटर के मुताबिक अमेरिका 1 अगस्त 2025 से कनाडा पर नए टैरिफ लागू होंगे। ट्रम्प ने चेतावनी भी दी कि अगर कनाडा ने इसका जवाब दिया, तो यह टैरिफ और बढ़ा दिया जाएगा। अमेरिका पहले ही कनाडा पर मार्च 2025 में 25% टैरिफ लगा चुका है। यह कदम दोनों देशों के दशकों पुराने व्यापारिक और कूटनीतिक रिश्तों में बड़ी दरार एक माना जा रहा है।
ट्रम्प ने इस फैसले के पीछे कनाडा से अमेरिका में हो रही फेंटानिल की तस्करी को वजह बताया है। हालांकि उन्होंने लेटर में लिखा – फेंटानिल ही एकमात्र समस्या नहीं है। कनाडा के पास कई तरह की टैरिफ और नॉन-टैरिफ नीतियां हैं, जो अमेरिका के व्यापार के खिलाफ हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को ब्राजील से आयात होने वाले सामानों पर 50% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इसे लेकर उन्होंने ट्रुथ सोशल पर एक लेटर शेयर किया। इसमें उन्होंने ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति और अपने दोस्त जायर बोल्सोनारो के खिलाफ चल रहे मुकदमे की निंदा की। ट्रम्प ने कहा कि बोल्सोनारो के खिलाफ चल रहा मुकदमा ब्राजील के लिए एक “अंतरराष्ट्रीय शर्मिंदगी” है, यह एक तरह “विच हंट” (बिना किसी ठोस सबूत के आरोप लगाना) है।