‘बेटे को डेनमार्क का दामाद बनाएं ट्रंप, दहेज में मिलेगा ग्रीनलैंड’, प्रिसेंज इजाबेला से बेटे की शादी की चर्चाएं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ग्रीनलैंड प्लान पर तरह-तरह अटकलें लगाई जा रही है. सबसे वायरल चर्चा इस बात की है कि डैडी ट्रंप को बेटे बैरन की शादी की दहेज में ग्रीनलैंड चाहिए. ये मजाकिया या हल्के किस्म का सोशल कंटेट नहीं है जिस पर सिर्फ तंज कसा जाए. अमेरिका और यूरोप में इस थ्योरी पर गंभीर चर्चा हो रही है. वेनेजुएला का हश्र देखने के बाद कोई भी ट्रंप के प्लान को हलके में नहीं ले रहा है. ट्रंप ने हाल ही में एयर फोर्स वन पर पत्रकारों से कहा कि “हमें राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से ग्रीनलैंड की जरूरत है, और डेनमार्क इसे संभाल नहीं पाएगा.” न्यूयॉर्क टाइम्स के एक इंटरव्यू में उन्होंने ग्रीनलैंड को पूरी तरह से कब्जे में लेने की बात कही है. डोनाल्ड ट्रंप ग्रीनलैंड पर कब्जा करेंगे कैसे? ये बड़ा अहम सवाल है. लेकिन इतना तो तय है कि अमेरिका की सैन्य ताकत का मुकाबला करने की स्थिति में ग्रीनलैंड दूर दूर तक नहीं है.

सोशल मीडिया, राजनीतिक और कूटनीतिक सर्किल में इस समय जिस बात की अहम चर्चा है वो यह है कि क्यों न ट्रंप और डेनमार्क के राजपरिवार के रिश्तों को वैवाहिक संबंधों में बदल दिया जाए और ग्रीनलैंड के मसले को सुलझा लिया जाए. दरअसल यहां डेनमार्क की चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि वर्तमान में ग्रीनलैंड पर मालिकाना हक डेनमार्क के पास है. यह डेनमार्क साम्राज्य का एक स्वायत्त क्षेत्र है, जहां ग्रीनलैंड को आंतरिक मामलों (जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था) में स्वशासन प्राप्त है, लेकिन विदेश नीति, रक्षा और मुद्रा जैसे मामलों में डेनमार्क का नियंत्रण है. इसलिए ग्रीनलैंड का कोई भी फैसला डेनमार्क ही ले सकता है.

अमेरिका द्वारा ग्रीनलैंड पर कब्जे की चर्चाओं के बीच इस बात की चर्चा हो रही है कि क्यों न ट्रंप अपने छोटे बेटे बैरन ट्रंप की शादी डेनमार्क की राजकुमारी इजाबेल से कर दी जाए और दहेज में ग्रीनलैंड को ले लें. मिस व्हाइट नाम के एक यूजर ने इस विचार को एक्स पर शेयर किया है. इस पोस्ट को 10 मिलियन लोग देख चुके हैं और लाखों लोग प्रतिक्रिया दे चुके हैं. मिस व्हाइट एक्स पर लिखा है, “आसान डिप्लोमैटिक समाधान यह है कि बैरन ट्रंप डेनमार्क की राजकुमारी इसाबेला से शादी कर लें और ग्रीनलैंड को दहेज के तौर पर अमेरिका को दे दिया जाए.”

इस मैरिज यूनियन पर सोशल चर्चाओं के बीच ये जान लें कि बैरन ट्रंप हैं कौन और करते क्या है? बैरन ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप के इकलौते बेटे हैं. उनका जन्म 20 मार्च 2006 को न्यूयॉर्क में हुआ था. जनवरी 2026 में वे 19 साल के हैं और काफी लंबे कद हैं.

वे आमतौर पर सार्वजनिक जीवन से दूर रहते हैं. मेलानिया उनकी प्राइवेसी की बहुत रक्षा करती हैं. वे न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे हैं, जहां बिजनेस या रियल एस्टेट से जुड़े कोर्स कर रहे हैं. 2024 के चुनाव में उन्होंने अपने पिता को युवा वोटर्स तक पहुंचने के लिए पॉडकास्ट और ऑनलाइन इन्फ्लुएंसर्स से जुड़ने की सलाह दी, जिसे उनकी सफलता का एक कारण माना गया. फिलहाल वे व्हाइट हाउस या मार-ए-लागो में परिवार के साथ समय बिताते हैं.

बैरन ट्रंप की तरह डेनमार्क की राजकुमारी इजाबेला भी कमसिन उम्र की हैं, उनका जन्म 21 अप्रैल 2007 को हुआ था. जनवरी 2026 में उनकी उम्र 18 साल है. वे किंग फ्रेडरिक X और क्वीन मैरी की दूसरी संतान और सबसे बड़ी बेटी हैं. वह डेनिश सिंहासन की उत्तराधिकार में दूसरे नंबर पर आती हैं. इससे पहले उनके बड़े भाई क्राउन प्रिंस क्रिश्चियन हैं. वर्तमान में वे कोपेनहेगन में फाइनल ईयर में पढ़ रही हैं और जून 2026 में ग्रेजुएट होने वाली हैं. 18वीं बर्थडे पर उन्हें टियारा गिफ्ट मिला. वे फैशन, स्पोर्ट्स और परफॉर्मिंग आर्ट्स में रुचि रखती हैं, साथ ही आधिकारिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *