रुठी पत्नी को मनाने की कोशिश, फोन नहीं उठाने पर नदी में कूदा पति

राष्ट्रीय

बिहार के हाजीपुर से हैरान कर देने वाला मामला आया है. गुरुवार को करवा चौथ की रात एक हताश पति ने गंडक नदी में छलांग लगा दी. वहां मौजूद लोगों ने आनन-फानन में इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची SDRF की टीम ने रेस्क्यू कर युवक की जान बचा ली.

जानकारी के मुताबिक, बिदुपुर निवासी भुट्टन विकलांग है. उसकी शादी 15 साल पहले हुई थी. उसके चार बेटियां है. उनकी परवरिश और शादी को लेकर पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता रहता था. इसकी वजह से पत्नी नाराज होकर अपने मायके चली गई.

फिर वहां से अपने रिश्तेदार के पास दिल्ली काम करने चली गई. भुट्टन लगातार पत्नी को मनाने के लिए फोन करता था. पति ने करवा चौथ के दिन भी पत्नी को मनाने के लिए फोन किया. मगर, बार-बार फोन करने पर भी पत्नी ने फोन का जवाब नहीं दिया.

इससे परेशान होकर भुट्टन 20 किलोमीटर दूर साइकिल से बिदुपुर से हाजीपुर आया. इसके बाद सोनपुर-हाजीपुर गंडक पुल से नदी में छलांग लगा दी. मामले में पुलिस ने साइकिल बरामद कर इसकी जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद युवक को समझा-बुझाकर परिजनों के हवाले कर दिया.