CG NEWS : ट्यूशन टीचर ने स्टूडेंट के साथ किया छेड़छाड़ , FIR दर्ज…

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ के पखांजूर से गुरु और शिष्य के रिश्ते को तार तार कर दिया है। यहां एक शिक्षक ने ट्यूशन पढ़ने आई बच्ची के साथ छेड़छाड़ की है। घटना बांदे थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि बच्ची को ट्यूशन पढ़ाने के दौरान अश्लील वीडियो दिखाता था। उसके साथ छेड़छाड़ करता था। आरोपी शिक्षक की इस हरकत से परेशान होकर बच्ची ने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी। जिसके बाद गुस्साए परिजनों की इसकी शिकायतत पुलिस को दी। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के बाद आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया है और आरोपी शिक्षक से पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।