टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा का अंतिम संस्कार हो गया है। तुनिषा को आखिरी विदाई देने के लिए कई टीवी सेलेब्स पहुंचे। इस दौरान तुनिषा की मां की हालत काफी खराब हो गई थी। वह बेटी के अंतिम संस्कार के दौरान फूट-फूटकर रो रही थीं और बेहोश तक हो गई थीं। बता दें कि शीजान की मां और दोस्त भी तुनिषा को अंतिम विदाई देने पहुंचे थे। तुनिषा ने शनिवार को आत्महत्या की थी। उन्होंने सीरियल के सेट पर आत्महत्या की थी। उनके केस की जांच चल रही है। तुनिषा की हत्या के मामले में एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड और को-स्टार रहे शीजान से जांच चल रही है। अब तक की आई रिपोर्ट के मुताबिक जांच के दौरान शीजान रो पड़े थे और अपने और तुनिषा को लेकर कई अलग-अलग स्टेटमेंट दे चुके हैं। वहीं एफडब्लूआईसीई प्रेजिडेंट बी एन तिवारी ने कहा, प्रोड्यूसर्स बॉडी के साथ मीटिंग होगी, सभी आर्टिस्ट और क्रू मेंबर्स के साथ काउंसलिंग की जाएगी। ऐसा किसी सेट पर पहली बार हुआ है और हम नहीं चाहते कि दोबारा ऐसा हो। ये सब रुकना चाहिए।
वहीं शीजान के वकील शैलेंद्र मिश्रा का कहना है, फिलहाल दोनों परिवार इस दौरान विक्टिम हैं। सही समय आ जाए फिर हम इस मैटर पर बात करेंगे, लेकिन यह सही समय नहीं है। इस वक्त दोनों परिवार को प्राइवेसी की जरूरत है।
उन्होंने आगे यह भी कहा, ‘मेरे पास कुछ ऐसे सबूत भी हैं जिससे प्रूव हो जाएगा कि दोनों ब्रेकअप के बाद मूव ऑन कर चुके थे। शीजान इस केस में आरोपी नहीं हैं। मुझे पता है कि एक बेगुनाह इंसान को गिरफ्तार किया गया है।’
शीजान पुलिस कस्टडी में हैं और यहां उनकी मां और बहन आज तुनिषा को अंतिम विदाई देने पहुंचे। दोनों साथ में एक्ट्रेस के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने किसी से बात नहीं की और सीधा तुनिषा के पार्थिव शरीर के पास जाकर उन्हें अंतिम विदाई दी। अब ये नहीं पता कि उन्हें वहां देखकर तुनिषा के परिवार वालों ने कैसे रिएक्ट किया। दोनों के चेहरे पर मास्क लगा था, लेकिन साप पता चल रहा था कि वे भी तुनिषा के निधन से दुखी हैं।