बेटी की बॉडी देखकर बेसुध हुईं तुनिशा की मां, इमोशनल कर देगा वीडियो

मनोरंजन

तुनिशा शर्मा की मौत के बाद अगर किसी पर सितम बरसा है तो वो एक्ट्रेस की मां हैं. इकलौती बेटी को खोने का उन्हें बड़ा झटका लगा है. तुनिशा की मां का एक बेहद ही इमोशनल वीडियो सामने आया है. जिसे देख लोगों की आंखें नम हो रही हैं. तुनिशा की मां का ये वीडियो जिसने भी देखा है वो सिहर गया है. फैंस और सेलेब्स यही दुआ कर रहे हैं कि एक्ट्रेस की मां को हिम्मत मिले.

तुनिशा की मां का बुरा हाल

सोमवार रात तुनिशा की मां फैमिली के साथ अस्पताल पहुंची थीं. वे बेटी तुनिशा की डेड बॉडी देखने अस्पताल गई थीं. एक्ट्रेस की मां का अस्पताल जाते हुए और वहां से आते हुए वीडियो सामने आया है. दोनों ही टाइम उनकी मां को दो लोगों ने सहारे के साथ पकड़ा हुआ था. अस्पताल जाते टाइम भी एक्ट्रेस की मां होश में लग रही थीं. मगर अंदर बेटी की डेड बॉडी देखने के बाद उनकी मां का बुरा हाल हुआ. कहा जा रहा है कि बेटी की बॉडी देखने के बाद वो बेहोश हो गईं. बेसुध हालत में एक्ट्रेस की मां को अस्पताल से बाहर आते हुए देखा गया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TAHIR JASUS007 (@tahirjasus)

बेसुध हुईं एक्ट्रेस की मां

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है तुनिशा की मां की हालत बेहद खराब है. वे बेसुध हैं. उन्हें परिवार के दो सदस्यों ने पकड़ा हुआ है. तुनिशा की मां पूरी तरह टूट चुकी हैं. वे शॉक्ड हैं. तुनिशा की मां न ही रो रही हैं और न ही कुछ बोल पा रही हैं. बेसुध हालत में एक्ट्रेस की मां को देख किसी का भी दिल टूट जाए. अस्पताल से बाहर आने के बाद तुनिशा की मां चल भी नहीं पा रही थीं. वे बस सहारे से चल रही थीं. वीडियो में दिख रहा है कि किसी तरह से उन्हें गाड़ी में बैठाया जाता है. गाड़ी में बैठने के बाद उनकी मां बेहद उदास, शांत दिखीं. उनकी आंखें बंद थीं. वो शायद उस वक्त भी होश में नहीं थीं.