Turkey: तुर्किये ने रद्द की पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की यात्रा, बताई यह वजह

अंतरराष्ट्रीय

विनाशकारी भूकंप से हुई भारी तबाही से निपटने में जुटे तुर्किये ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की तुर्किये यात्रा को रद्द कर दिया है। बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ बुधवार को तुर्किये का दौरा करने वाले थे लेकिन तुर्किये की सरकार ने अभी राहत और बचाव कार्यों में व्यस्त रहने का हवाला देते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का दौरा रद्द कर दिया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भी इसकी पुष्टि की है।

तुर्किये के साथ सहानुभूति दिखाने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो तुर्किये जाने वाले थे। पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने बताया था कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ बुधवार को तुर्किये का दौरा करेंगे। इसके चलते गुरुवार को पाकिस्तान में होने वाली ऑल पार्टी मीटिंग भी रद्द कर दी गई और सभी पार्टियों के साथ चर्चा के बाद बैठक की नई तारीख का एलान किया जाएगा।

हालांकि ऐसे समय जब पाकिस्तान गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है, तब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेश दौरे को लेकर आलोचना भी हो रही थी। पाकिस्तानी आर्मी की मीडिया विंग आईएसपीआर ने बताया कि पाकिस्तान की सरकार ने तुर्किये को मेडिकल सप्लाई, मेडिकल स्कवॉड, सर्च और रेस्क्यू टीमें भी भेजी हैं। इसके अलावा एक पैसेंजर प्लेन भी तुर्किये भेजा गया है ताकि भूकंप प्रभावितों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा सके।

तुर्किये और सीरिया में सोमवार आए भूकंप के झटकों से हुए विनाश से अब तक आठ हजार लोगों की मौत हो चुकी है। दोनों देशों में हजारों इमारतें ध्वस्त हो गई हैं। युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य चल रहा है और दुनिया के कई देशों ने इस मुश्किल वक्त में तुर्किये की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है। भारत ने भी एनडीआरएफ की दो टीमें और जरूरी मेडिकल सप्लाई और अन्य सामान तुर्किये भेजा है।