दंतैल हाथी ने एक युवक को कुचल दिया, मौके पर ही मौत…

क्षेत्रीय

कांकेर जिले के पखांजूर क्षेत्र में दंतैल हाथी ने एक युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही वन अमला और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।बड़े कापसी गांव के सड़कपारा में झुंड से बिछड़कर विचरण कर दंतैल हाथी पहुचा हुआ था जिसे देखने काफी भीड़ जमा हो गई थी, वन अमले ने लोगो को सतर्क भी किया था लेकिन युवक ने हाथी को देखने और वीडियो बनाने के शौक में अपनी जान गवा दी।

बीते दो दिनों से दुर्गुकोंदल और पखांजुर के मध्यावर्ती इलाके में दंतैल हाथी विचरण कर रहा है, जिसको लेकर वन विभाग ने आस पास के गांव में एलर्ट भी जारी किया था, पी व्ही 122 का रहने वाला युवक कमलेश हालदार जो कि घूम घूमकर सामान बेचने का काम करता था वह बड़े कापसी सामान बेचने आया हुआ था, तभी सड़कपारा में हाथी आने की खबर सुनकर वह हाथी को देखने चला गया, मौके पर हाथी को देखने काफी लोग जमा हो गए थे वन अमले ने लोगो को मौके से हटाया भी था लेकिन कमलेश किसी तरह हाथी के नजदीक चला गया और हाथी ने उस पर हमला कर दिया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुचे वन अमले ने मृतक के परिजनों को 25 हजार रूपये की सहायता राशि तत्काल प्रदान की है, साथ ही 6 लाख रुपये मुआवजे का प्रकरण तैयार किया गया है।