हरियाणा के फरीदाबाद में दो छात्रों की संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. छात्रों की लाश जंगल में पेड़ से लटकी हुई थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि दोनों छात्र 11वीं क्लास में पढ़ते थे.
बता दें, यश और युवराज की लाश सूरजकुंड इलाके में सिद्धदाता आश्रम के पीछे जंगलों में एक पेड़ से लटकी मिली. यह दोनों बच्चे एमराल्ड स्कूल सेक्टर 31 में सातवीं से दसवीं क्लास तक साथ में पढ़े थे. बाद में एक बच्चे के पिता ने मकान बदल लिया, जिसके चलते अब वह दिल्ली स्कॉलर पब्लिक स्कूल में पढ़ने लगा, जबकि युवराज फरीदाबाद मॉडर्न स्कूल में पढ़ने लगा.
11वीं क्लास में पढ़ने वाले दो छात्रों की लाश जंगल में लटकी मिली
परिजनों के मुताबिक रविवार तीन बजे के करीब दोनों घर से घूमने के लिए गए थे. 6 बजे युवराज की अपने बड़े भाई दक्ष से बात हुई थी, जिसमें उसने कहा था कि जल्दी ही घर आ रहा हूं और उसके बाद से लगातार फोन करने के बाद भी इन्होंने फोन नहीं उठाया.
जब रात 10 बजे तक फोन नहीं उठा तब युवराज के पिता पुलिस थाने पहुंचे और पुलिस को शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने सर्विलांस पर फोन को लगाकर फोन की लोकेशन निकलवाई और फिर सिद्धदाता आश्रम के पीछे बने जंगलों में जा पहुंची.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
पुलिस जब वहां पहुंची तो उन्होंने देखा कि दोनों छात्रों की लाश पेड़ से लटकी हुई है, जिसके बाद पुलिस ने लाश को वहां से उतरवाया और बादशाह खान अस्पताल ले आए, जहां इन दोनों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. इस मामले में फरीदाबाद पुलिस का कहना है कि दोनों छात्रों के शरीर पर कहीं चोट के निशान दिखाई नहीं दे रहे हैं फिर भी पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.
मृतक युवराज के पिता रामपाल ने बताया कि रविवार दोपहर बेटा अपनी मां के सामने बहुत बुरी तरह रो रहा था. मां ने कई बार पूछा था, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया. उसके बाद वह घूमने चला गया था. पुलिस के प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.