बिहार विधानसभा में हंगामे के बीच बीजेपी के दो विधायक मार्शल आउट

राष्ट्रीय

बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन भी लगातार हंगामा हुआ. विपक्षी पार्टी भाजपा के विधायकों ने सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही नारे लगाने शुरू कर दिए. इसके बाद स्पीकर के आदेश पर दो बीजेपी विधायक को मार्शल आउट कर दिया गया. इस घटना के बाद भाजपा ने सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया l

दरअसल, सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायकों ने 10 लाख सरकारी नौकरी का मुद्दा उठाया. नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सदन में पूछा कि सरकार के 10 लाख नौकरी के वादे का क्या हुआ? इसी बीच विधान सभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष को अपनी बात समाप्त करने के लिए कह दिया. फिर क्या था, भाजपा विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया l

स्पीकर के बार-बार कहने के बाद भी ये विधायक शांत नहीं हुए और बीजेपी के सभी विधायक वेल में आ गए. इसके बाद स्पीकर ने सभी को वेल से हटाने का आदेश मार्शल को दिया. भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा और शैलेंद्र पांडे को मार्शल ने सदन से बाहर निकाल दिया. बाद में बीजेपी के विधायक सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर बाहर निकल गए

भाजपा विधायकों के हंगामें के बीच विधान सभा अध्यक्ष ने संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी को कहा कि वे अपने स्तर से प्रस्ताव दें, इस तरह से सदन नहीं चलेगा. इसपर संसदीय कार्यमंत्री विजय चौधरी ने कहा कि आसन और सदन के प्रति जो विधायक सम्मान नहीं रखते, सरकार चाहती है कि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. इसके बाद बीजेपी विधायक कुर्सी पर खड़े होकर हंगामा करने लगे l

विधान सभा अध्यक्ष बार बार बीजेपी विधायकों को चेतावनी देते रहे बावजूद वे हंगामा करते रहे. इसी बीच स्पीकर की नजर हाथ में कागज लेकर हंगामा कर रहे बीजेपी विधायक शैलेन्द्र पांडे पर पड़ी और स्पीकर ने आदेश दिया कि मार्शल उनकी हाथ से कागज ले लें. इसके बाद बीजेपी विधायक सदन से वाक आउट कर गए. जिसपर स्पीकर ने कहा कि आपको जनता से कोई मतलब नहीं है. ये लोकतंत्र की हत्या करने वाले लोग हैं, इसलिए इन लोगों को सदन में रहने और काम करने का कोई हक नहीं है l