हरियाणा के फरीदाबाद में दो स्कूली छात्रों की झील में डूबने से मौत हो गई. दोनों बच्चे काफी देर तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. इसके बाद दोनों के शव झील से बरामद हुए. इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
घटना फरीदाबाद के सूरजकुंड स्थित गुरुकुल झील की है. दो बच्चे निहाल और रवि शाम को स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर गए. इसके बाद दोनों शौच के लिए निकले. मगर, काफी देर तक जब वो नहीं लौटे तो घरवालों को चिंता सताने लगी. उन्होंने आसपास के इलाके में बच्चों को ढूंढना शुरू किया. इसके बाद परिजन गुरुकुल झील की तरफ गए.
यहां झील के किनारे बच्चों की चप्पलें मिलीं. इसके बाद संदेह होने पर उन्होंने झील में उतरकर तलाश शुरू की तो दोनों के शव मिले. उन्हें निकालने के बाद परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. रवि के पिता दिनेश ने बताया कि वह श्रद्धानंद बस्ती में रहते हैं. रवि आठ साल का था और दूसरी कक्षा में पढ़ता था.
वहीं, दूसरा बच्चा निहाल उनके रिश्तेदार का बेटा था. वह केजी में पढ़ता था. दोनों साथ में ही गए थे. इस मामले में पुलिस अधिकारी वीर सैन ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.