क्लासरूम में भिड़ गईं दो टीचर, जमकर गाली-गलौज और मारपीट…विडियो वायरल

राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सरकारी प्राइमरी स्कूल के अंदर छात्रों के सामने प्रधान अध्यापिका और परिचारिका के बीच गाली-गलौज और मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो का संज्ञान ले कर BSA ने तीन अध्यापिकाओं को निलंबित कर दिया है. यह मामला हमीरपुर ज़िले में कुरारा कसबे में कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है.

हमीरपुर जिले में शिक्षा का एक मंदिर रविवार को अखाड़ा बन गया. विद्यालय में महिला शिक्षिकाओं के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज का भी सम्मान नहीं किया गया. झंडा ज़मीन पर पड़ा रहा. फिलहाल दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे दी है. इस पूरे घटना क्रम पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दोनों शिक्षिकाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए तीन शिक्षिकाओं निलंबित कर दिया है.

शिक्षा के मंदिर में मारपीट का यह मामला हमीरपुर ज़िले में कुरारा कसबे में कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है. इस विद्यालय में प्रीती निगम प्रधान अध्यापिका के पद पर तैनात हैं. सहायक के पद पर नाहिद हाशमी जबकि परिचारिका पुष्पलता पाण्डेय हैं. दो अक्टूबर को प्रधान अध्यापिका और परिचारिका के बीच किसी बात को लेकर जिरह हुई.

फिर मारपीट होनी शुरू हो गई, और देखते ही देखते क्लास रूम जंग का मैदान बन गया. दो शिक्षिकाओं के बीच हुई जंग के दौरान कुछ बच्चे घबरा कर क्लासरूम के बाहर भाग गए तो कुछ अपनी टीचरों को बचाते भी दिखाई दिए. गांधी जयंती के दिन दो महिला टीचरों के बीच हुई मारपीट के दौरान राष्ट्रीय ध्वज का सामान भी नहीं किया गया.

यहां देखें वीडियो-

राष्ट्रीय ध्वज ज़मीन पर पड़ा दिखाई दिया. इस मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना जैसवाल ने दोनों टीचरों सहित वीडियो बनाने वाली शिक्षक के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है और तीन अध्यापिकाओं को निलंबित कर दिया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.