स्टेशन पर दो TTE बात कर रहे थे, एक के ऊपर अचानक गिरी तार, बिजली के झटके से पटरी पर जा गिरा शख़्स…देंखे विडियो

राष्ट्रीय

पश्चिम बंगाल में खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार को प्लेटफार्म पर खड़े एक टीटीई के ऊपर बिजली का तार टूटकर गिर गया। बिजली का तार गिरने के बाद टीटीई के शरीर से चिनगारी निकलने लगी । इसके बाद वह प्लेटफार्म से पटरियों पर गिर गया। टीटीई को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया है कि उनकी हालत स्थिर है।

यह घटना रेलवे प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि दो टीटीई प्लेटफार्म पर खड़े हैं और कुछ बातें कर रहे हैं। तभी बिजली का तार टूटकर एक के ऊपर गिरता है और फिर उसके पूरी शरीर में चिनगारी उठने लगती है। इससे उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पटरियों के बीच जा गिरा। मिली जानकारी के अनुसार, घटना में घायल हुए टीटीई के सेहत में सुधार हो रहा है।