महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है 20 नवंबर को राज्य की 288 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. इसी बीच, उद्धव ठाकरे का गुस्सा चुनाव आयोग के अधिकारियों पर फूटा है. दरअसल, चुनाव आयोग के ऑफिसर ने उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर की जांच की थी, जिसके बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का गुस्सा फूट पड़ा. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने यवतमाल जिले के वानी हेलीपैड पर उद्धव ठाकरे के बैग की जांच करने की मांग की. इसके बाद उद्धव नाराज हो गए और उन्होंने कर्मचारियों से सवाल करते हुए वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया. उद्धव ने कर्मचारियों से कहा, “क्या उन्होंने सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस और अजीत पवार के बैग की भी तलाशी ली है. क्या वे महाराष्ट्र में रैलियों के लिए दौरे के दौरान पीएम मोदी और अमित शाह के बैग की भी तलाशी लेते हैं
उद्धव ठाकरे ने अधिकारियों के नाम लिए और उनका वीडियो शूट किया. इस दौरान उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से कहा कि वे सत्ता पक्ष के नेताओं की भी जांच करें और तलाशी का वीडियो शूट करने के बाद उसे साझा करें.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सुरक्षा कर्मचारी अपना काम करते हैं, वो तो हमारे बैग भी खोलते हैं. अफसर तो अपना काम करते है. अगर बैंग में कुछ नहीं होता, तो डर क्यों है. चोर की दाढी में तिनका है.
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे का बैग चेक किया (EC checked Uddhav Thackeray bag) गया है। यवतमाल के वनी एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर से उतरते ही EC के अधिकारियों ने उद्धव ठाकरे का बैग चेक किया। वो महाराष्ट्र के विदर्भ के दौरे पर थे। महाराष्ट्र… pic.twitter.com/47CMOsMZQe
— Lallu Ram (@lalluram_news) November 12, 2024