उद्धव ठाकरे बोले- मुझे अभी तक नहीं मिला राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण

राजनीति राष्ट्रीय

अयोध्या  में राम जन्मभूमि मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण पर शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, “अब तक कोई निमंत्रण नहीं आया है लेकिन वहां(अयोध्या) जाने के लिए मुझे किसी निमंत्रण की जरूरत नहीं है। मेरी बस एक ही विनती है कि राम मंदिर की जो प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है, उसका कोई राजनीतिकरण ना हो। रामलला किसी एक पार्टी की संपत्ति नहीं हैं। वो(अयोध्या) लाखों-करोड़ों रामभक्तों के श्रद्धा का स्थान है, उसके ऊपर आप राजनीति मत कीजिए…”

उन्होंने बीजेपी के साथ अपनी गठबंधन सरकार का जिक्र करते हुए कहा, ”जब हमारी गठबंधन सरकार थी तो मैंने सोचा था कि सरकार कानून बनाएगी और मंदिर बनाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया था, फिर मंदिर बन रहा है.” उन्होंने कहा, ”मेरा कहना है कि राम मंदिर को लेकर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. राम मंदिर का निर्माण सुप्रीम कोर्ट ने किया है, सरकार ने नहीं।”