बड़ी खबर : उज्जैन में फर्नीचर कारोबारी ने खुद को लगाई आग, मौत… पारिवारिक विवाद बना वजह
मध्यप्रदेश : उज्जैन के माधवनगर थाना क्षेत्र के शिवाजी पार्क इलाके में रविवार दोपहर एक फर्नीचर निर्माता ने खुद को आग लगा ली। मृतक का नाम राजेंद्र शर्मा बताया गया है। करीब 80% झुलसने की वजह से उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, राजेंद्र शर्मा का अपनी पत्नी ज्योति से काफी समय से विवाद चल रहा था। इसी पारिवारिक कलह के कारण उसने आत्मदाह कर लिया। पुलिस को दिए बयान में राजेंद्र ने कहा था कि उसकी पत्नी और बेटी को संतोष कुमार नाम के व्यक्ति अपने साथ ले गया है, और यही वजह है कि उसने यह कदम उठाया।
मृतक के भाई अजय शर्मा ने बड़ा आरोप लगाया है। उनका कहना है कि राजेंद्र को उसकी पत्नी ज्योति, दामाद मोंटी, रिश्तेदार संतोष और उसके फूफा ने जला दिया। उन्होंने बताया कि राजेंद्र पहले से ही पत्नी से विवाद को लेकर परेशान था और इस मामले की शिकायत नागझिरी थाने में भी की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
मामले पर सीएसपी ने बताया कि जांच में सामने आया है कि राजेंद्र का अपनी पत्नी से अक्सर विवाद और मारपीट होती थी। बेटी माही ने भी बताया कि पिता का व्यवहार आक्रामक था और घर में अक्सर झगड़े होते रहते थे। माही अपने पति मोंटी के साथ अलग रहती है, जबकि उसकी मां और बहन साथ रहती हैं। पुलिस ने बताया कि मामले की पूरी जांच की जा रही है। मृतक के परिवार और रिश्तेदारों से पूछताछ जारी है। फिलहाल पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
