ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ कीव की सड़कों पर पैदल चलकर जायजा लिया। इस दौरान वे यूक्रेन के नागरिकों से भी मिले। खास बात यह रही एक यूक्रेनियन महिला लेरा पोलियास्कोवा ने दोनो को सिरेमिक की केतली भेंट की। लेरा ने उन्हें केतली ही क्यों गिफ्ट की ? दरअसल कीव की एक ईमारत में रूस की बमबारी में एक मकान पूरी तरह से नष्ट हो गया लेकिन इमारत के किचन में बर्तन रखने के शेल्फ के उपर रखी मुर्गे के आकार की यह केतली पूरी तरह से सुरक्षित रही। रूस की भीषण बमबारी में कीचन के सेल्फ पर रखे चीनी मिट्टी की यह केतली का नष्ट न होना आश्चर्य की बात है। महिला ने जब बोरिस जॉनसन को यह केतली भेंट की तब बोरिस के महिला से पूछा क्या यह वाइन के लिए है? …देंखे विडियो…
British Prime Minister Boris Johnson walked through the streets of Kyiv with Ukrainian Pres. Zelenskyy during a trip to the country, visiting the Monument of the Heavenly Hundred and speaking with locals. https://t.co/Z9VCFIb3iO pic.twitter.com/65xRHEp2Vo
— ABC News (@ABC) April 9, 2022