भारत ने दूसरी बार विमेंस अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप जीत लिया है। भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया। 2023 में हुए पहले टूर्नामेंट को भी भारत ने जीता था। कल रविवार को कुआलालंपुर में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और 20 ओवर में 82 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारतीय टीम ने 11.2 ओवर में 1 विकेट पर 83 रन का टारगेट हासिल कर लिया। जी त्रिषा ने 33 बॉल पर 44 रन की पारी खेली। उन्होंने 3 विकेट भी झटके। त्रिषा प्लेयर ऑफ द फाइनल रहीं। उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया। त्रिषा ने अपना अवॉर्ड पिता को समर्पित किया। गोंगडी त्रिषा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहीं। उन्होंने अपना अवॉर्ड पिता को डेडिकेट किया। त्रिषा ने टूर्नामेंट में 309 रन बनाए और 7 विकेट झटके। वे टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर भी रहीं। त्रिषा को फाइनल में 44 रन बनाने के साथ 3 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। भारतीय ओपनर जी त्रिषा 44 रन बनाकर नाबाद लौटीं। उन्होंने 33 बॉल की पारी में 8 चौके जमाए। सानिका चाल्के ने 22 बॉल पर नाबाद 26 रन बनाए।
2023 🏆 2025 🏆
𝐁𝐀𝐂𝐊-𝐓𝐎-𝐁𝐀𝐂𝐊 wins for India 😍#U19WorldCup pic.twitter.com/Gqa7o327Gq
— T20 World Cup (@T20WorldCup) February 2, 2025