सोनीपत पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, राई में किया 11 फ्लाई ओवरों का लोकार्पण…

राष्ट्रीय

हरियाणा :  सोनीपत में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व सीएम मनोहर लाल ने राई में 890 करोड़ रुपए की लागत से बने 11 फ्लाई ओवरों और नेशनल हाईवे 44 के 30 किलोमीटर लंबाई की सड़क परियोजना का लोकार्पण किया। इस दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी साथ हैं। इसके बाद सीएम व गडकरी ने बड़ी स्क्रीन पर जीटी रोड पर दौड रहे वाहनों का अवलोकन किया। यहां सीएम मनोहर लाल व गडकरी एक साथ बैठे तो दूसरी लाइन में डिप्टी सीएम सांसद रमेश कौशिक के साथ बैठे दिखाई दिए।
नितिन गडकरी रोड मार्ग से ही सोनीपत पहुंचे हैं। यहां राई में उनका सीएम व डिप्टी सीएम ने स्वागत किया। कुछ देर बाद गड़करी व सीएम अनाजमंडी में भाजपा की भारत गौरव रैली में शामिल होंगे। पंडाल फुल हो गया है। यहां वे मोदी सरकार के 9 साल की जन उपलब्धियों को जनता के सामने रखेंगे।