केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय की आज जोधपुर में शादी है। वे लिबर्टी शू कंपनी के डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी अमानत के साथ उम्मेद भवन पैलेस में सात फेरे लेंगे। इस दौरान देश के कई दिग्गज नेता और उद्योगपति भी शामिल होंगे। इस दौरान, शिवराज सिंह ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उनकी बहू अमानत बंसल और पुत्र कार्तिकेय चौहान ने अपने पिता को एक तोहफा दिया है।
दोनों ने शिवराज सिंह को तोहफे के रूप में रामचरितमानस भेंट की है। शिवराज सिंह ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर वीडियो जारी कर कहा कि कार्तिकेय और अमानत ने जन्मदिन पर श्री रामचरितमानस भेंटकर भावुक कर दिया। यह मेरे लिए अमूल्य उपहार है। श्री रामचरितमानस हमारे देश के जीवनमूल्य और संस्कृति के अनुरूप है। जो कहते है कि “परहित सरिस धर्म नहीं भाई”; मैंने जीवन में इसे ही उतारने का प्रयत्न किया है। जब कार्तिकेय-अमानत ने मुझे और धर्मपत्नी साधना को रामचरितमानस भेंट की तो सचमुच लगा कि हमारी शिक्षा और संस्कार, सफल व सार्थक हो गए।
शिवराज सिंह की होने वाली बड़ी बहू और कार्तिकेय की होने वाली पत्नी अमानत बंसल देश के बड़े उद्योगपति की बेटी हैं। उनके पिता अनुपम आर बंसल लिबर्टी शूज कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। अमानत की मां रुचिता बंसल कन्फेडरेशन ऑफ वूमेन एंटरप्रेन्योर ऑफ इंडिया के हरियाणा चैप्टर के फाउंडर हैं। वह ‘इजहार’ नाम की एक संस्था चलाती है। बंसल परिवार का राजस्थान के उदयपुर जिले से संबंध हैं। अमानत ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से मनोवैज्ञानिक शोध में एमएससी की है। अमानत को शास्त्रीय नृत्य का भी बहुत शौक है।
कार्तिकेय और अमानत ने जन्मदिन पर श्री
रामचरितमानस भेंटकर भावुक कर दिया। यह मेरे लिए अमूल्य उपहार है।श्री रामचरितमानस हमारे देश के जीवनमूल्य और संस्कृति के अनुरूप है। जो कहते है कि “परहित सरिस धर्म नहीं भाई”; मैंने जीवन में इसे ही उतारने का प्रयत्न किया है।
जब कार्तिकेय-अमानत… pic.twitter.com/dGrFtTVCy9
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 6, 2025