केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जगदलपुर पहुंच गई हैं। वे परिवर्तन यात्रा में शामिल होंगी। इससे पहले दंतेवाड़ा में मंगलवार को बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को प्रभारी ओम माथुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस यात्रा का पहले अमित शाह शुभारंभ करने वाले थे लेकिन उनका छत्तीसगढ़ दौरा रद्द हो गया। दंतेवाड़ा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि, प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनानी है। किसी से भी पूछो 2024 में प्रधानमंत्री कौन बनेगा तो एक ही आवाज आती है नरेंद्र मोदी बनेंगे। इसलिए बस्तर की 12 और छत्तीसगढ़ सारा हम जीतेंगे।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंची जगदलपुर देर श्याम परिवर्तन यात्रा के कार्यक्रम में होंगी शामिल @smritiirani | @BJP4India | @BJP4CGState | #CGNews | #Chhattisgarh | #Jagdalpur
https://t.co/nbxMlBAco6— IBC24 News (@IBC24News) September 12, 2023