चीन में खुले अनोखे जेल.. ठूंसे जा रहे मोटे लोग, दिनभर मिलती है ऐसी सजा !

सोशल मीडिया पर इन दिनों चीन के ‘फैट प्रिजन’ की खूब चर्चा हो रही है. ये अनोखे जेल सिर्फ मोटे लोगों के लिए है. जिन्हें ऐसा लगता है कि उन्हें वजन कम करने की जरुरत है या कुछ किलो एक्स्ट्रा है, जिसे कम करना है, वो इस जेल में खुद आकर एनरॉल करवा रहे हैं. दुनिया की वो जेल, जहां रेपिस्ट या मर्डरर जैसे अपराधियों की जगह मोटे लोगों को बंद किया जाता है. इनका बाहर की दुनिया से संपर्क काट दिया जाता है. इसके अलावा तीन टाइम बैलेंस्ड मील दिया जाता है और दिन में 4 घंटे या ज्यादा एक्सरसाइज करवाई जाती है. यानी इस जेल से निकलने तक शख्स छरहरी काया पा लेता है.

चीन के ये जेल कोई सरकारी जेल नहीं है जहां अपराधियों को सजा दी जाती है. बल्कि ये प्राइवेट वेट लॉस बूट कैंप्स या स्लिमिंग सेंटर्स हैं, जहां ओवरवेट या ओबिस लोग खुद पैसे देकर एडमिशन लेते हैं. इंस्टाग्राम और टिकटॉक जैसे प्लेटफॉर्म्स पर इंफ्लुएंसर्स ने इन कैंप्स को ‘चाइनीज फैट प्रिजन’ नाम देकर वायरल कर दिया. इसकी वजह है इनका स्ट्रिक्ट रुटीन. एक बार जेल के अंदर आए तो आप बाहर नहीं जा सकते हैं. फोन का इस्तेमाल लिमिटेड है. नो स्नैकिंग और सिर्फ रिगरस एक्सरसाइज. लोग यहां रैपिड वेट लॉस के लिए आते हैं और ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी शेयर करते हैं.

चीन में ओबेसिटी बड़ी समस्या बन गई है. 2020 की रिपोर्ट के मुताबिक, 50% से ज्यादा एडल्ट्स ओवरवेट या ओबिस हैं. इससे बच्चे भी प्रभावित हो रहे हैं. कई कैंप्स खास बच्चों के लिए हैं, जहां मिलिट्री स्टाइल ट्रेनिंग होती है. सरकार ने भी तीन साल का कैंपेन शुरू किया है ओबेसिटी कम करने के लिए. ऐसे में ये वेट लॉस कैंप्स पूरे देश में पॉप अप हो रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *