उत्तरप्रदेश : कानपुर देहात में फर्जी अधिकारी बनकर घूमने का मामला सामने आया है यहां कुछ दिन पहले एक फर्जी नायब तहसीलदार बनकर रौब जमाने वाला युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा था. वहीं अब एक गाड़ी में फर्जी तरीके से नीली बत्ती लगाकर घूम रहा युवक पकड़ा गया है. उसने गाड़ी पर उत्तर प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन लिखवाकर हूटर लगा रखा था. इस तरह रौब जमाकर वह वाहनों से वसूली करता था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह मामला शिवली कोतवाली क्षेत्र के बैरी तिराहे का है. शिवली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक नीली बत्ती लगी बोलेरो को रोका, उस पर उत्तर प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन और मजिस्ट्रेट लिखा हुआ था, साथ ही हूटर भी लगा था. पुलिस ने जब पूछताछ की तो मामला सामने आ गया.
युवक इस गाड़ी के जरिए कार्रवाई का डर दिखाकर वाहनों से वसूली करता था. उसने गाड़ी पर जिला प्रशासन लिखवाकर नीली बत्ती लगा रखी थी. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर गाड़ी जब्त कर ली है. सीओ ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है