UP: कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के काफिले का प्रतापगढ़ के पास एक्सीडेंट, अस्पताल में भर्ती

राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के काफिले का एक्सीडेंट हो गया। दुर्घटना में मंत्री को हल्की चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि हादसे में काफिले में शामिल कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं, घटना मंत्री को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद डीएम और एसपी मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां उन्हें भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मत्स्य मंत्री संजय निषाद की गाड़ी का बुधवार को प्रतापगढ़-रायबरेली बॉर्डर पर एक्सीडेंट हुआ। मंत्री की गाड़ी उनके काफि‍ले के साथ चल रही तभी एक एस्कॉर्ट गाड़ी से टकर गई। हादसे में मंत्री को हल्‍की चोटें आईं। यह घटना सलवन इलाके में हुई, जहां मंत्री को एक मीटिंग के लिए प्रतापगढ़ जाना था। घटना के बाद, संजय निषाद को तुरंत प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज लाया गया। अस्पताल में उनके इलाज की प्रक्रिया जारी है। चिकित्सकों का कहना है कि मंत्री खतरे से बाहर हैं। उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। एक्सीडेंट के बाद, स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया। इससे पहले जिले के डीएम और एसपी कैबिनेट मंत्री के कार्यक्रम के लिए उनकी अगवानी करने पहुंचे थे, लेकिन इस घटना की जानकारी होते ही दोनों अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। वहां पहुंच स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।