यूपी : उन्नाव में पटाखे से लदे एक ट्रक में आग लग गई. आगे लगते ही आतिशबाजी शुरू हो गई. अंधेरे में आसमान रंगीन हो गया. पटाखों के शोर से इलाका गूंज उठा. करीब 3 घंटे तक पटाखे जलते रहे. गनीमत रही कि ट्रक के चालक व क्लीनर ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचा ली थी. घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें धू-धू कर जलता हुआ ट्रक और आतिशबाजी दिखाई दे रही है.
ममाला पुरवा कोतवाली क्षेत्र के खरगी खेड़ा गांव के पास का है. जहां आज तड़के एक ट्रक पटाखे लादकर रायबरेली की ओर जा रहा था. इसी दौरान अज्ञात कारणों से उसमें अचानक आग लग गई. आग इतनी जबरदस्त थी कि कुछ ही सेकेंड में ट्रक में रखे पटाखे जलने लगे.
अचानक हुई इस घटना से ट्रक चालक व क्लीनर सहम गए. उन्होंने फौरन ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं, ट्रक में जितने भी पटाखे थे वो लगभग 3 घंटे जलते रहे. जिसके चलते ट्रक जल कर राख हो गया. हालांकि, ग्रामीणों की सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची थीं.
सुबह 4:00 बजे थाना पुरवा क्षेत्र के अंतर्गत मंगतखेड़ा जनता ढाबा के पास एक ट्रक में आग लग गई थी. उसमें पटाखे लदे थे. सूचना पर थाना पुरवा पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड के साथ मिलकर आग को बुझाने में मदद की. कोई जन हानि नहीं हुई है. ट्रक को रोड से हटवा दिया गया है. यातायात सुचारू रूप से चल रहा है
उन्नाव- आतिशबाजी से भरा ट्रक बना आग का गोला, तमिलनाडु नंबर के ट्रक में लगी भीषण आग
➡तमिलनाडु से बहराइच जा रहा था पटाखों से भरा ट्रक
➡ट्रक में राम कृष्ण सहित अन्य भगवानों के थे कैलेंडर
➡3 घंटे तक आतिशबाजी दगती रही,धू-धूकर जलता रहा ट्र
➡चालक परिचालक अपनी जान बचाकर भागे
➡दमकल… pic.twitter.com/aiFYCUSAot— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) January 17, 2024