यूपी : कुशीनगर में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में बवाल, जमकर चले ईंट-पत्थर, 6 लोग गिरफ्तार

राष्ट्रीय

यूपी के कुशीनगर में ईद मिलादुन्नबी जुलूस के दौरान बवाल हो गया. दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए. इस दौरान जुलूस में शामिल कुछ युवकों की तरफ से एक घर पर जमकर ईंट-पत्थर फेंके गए. जिससे दूसरे समुदाय के लोग घायल हो गए. पुलिस ने घटना की वजह आपसी विवाद बताया है. फिलहाल, मौके पर भारी फोर्स की तैनाती है. 6  लोग गिरफ्तार किए गए हैं

दरअसल, बीते गुरुवार की दोपहर को कुशीनगर के कसिया थाने के गोला बाजार में बारावफात जुलूस निकला. तभी एक घर के पास कुछ कहासुनी हो गई. जिसके बाद जुलूस में शामिल कुछ युवकों ने उस घर पर ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि उनका पहले से आपसी विवाद था. जिसके चलते ये पत्थरबाजी हुई. हालांकि, स्थानीय लोग पुलिस के इस बयान से पूरी तरह से इत्तेफाक नही रखते.

जुलूस में शामिल एक समुदाय के लोग घर पर पत्थरबाजी कर रहे हैं. आसपास लोगों की भीड़ है. नारेबाजी करते हुए भीड़ दौड़-भाग रही है. फिलहाल, पुलिस इन वीडियोज के आधार पर उपद्रव करने वालों की पहचान कर रही है.

मामले में एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि जांच के बाद कुल 19 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. दोषियों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा. किसी को भी शांति-व्यवस्था खराब करने नहीं दिया जाएगा.

बताया जा रहा है कि जैसे ही जुलूस में बवाल की सूचना मिली पुलिस-प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. आनन-फानन भारी पुलिस फोर्स को मौके पर भेजा गया. खुद जिले के एसपी भी घटनास्थल पहुंचे. फोर्स देख उपद्रवी भाग भड़े हुए. जिसके बाद पुलिस ने हालात को काबू में कर लिया. अभी इलाके में शांति स्थापित है