एशेज टेस्ट के दौरान लॉर्ड्स में हंगामा, पिच को खराब करने मैदान में घुसे प्रदर्शनकारी

अंतरराष्ट्रीय

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. यह मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में जारी है. मैच के पहले ही दिन (28 जून) को मैदान पर जमकर हंगामा हुआ. दो प्रदर्शनकारी सीधे मैदान में घुस आए और उनके पास ऑरेंज पाउडर था, जिससे वो पिच को खराब करने के लिए तेजी से आगे बढ़ रहे थे. मगर इसी दौरान इंग्लैंड के स्टार प्लेयर जॉनी बेयरस्टो ने एक प्रदर्शनकारी को पकड़ लिया और उठाकर मैदान से बाहर ले गए. फिर सुरक्षागार्ड ने प्रदर्शनकारी को मैदान से बाहर किया l

इस लॉर्ड्स टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी थी. पहला ओवर जेम्स एंडरसन ने किया, जिसमें डेविड वॉर्नर ने चौका जमाया था. दूसरा ओवर स्टुअर्ट ब्रॉड लेकर आए और स्ट्राइक पर उस्मान ख्वाजा थे. मगर दूसरे ओवर की पहली बॉल होती, उससे पहले ही दोनों प्रदर्शनकारी मैदान में घुस आए. ओवर खत्म होने के बाद विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो दूसरी ओर जा रहे थे. इसी दौरान उन्होंने एक प्रदर्शनकारी को पकड़ लिया और सीधे बाहर ले जाने लगे. दूसरा प्रदर्शनकारी चकमा देकर पिच की तरफ आया, लेकिन खिलाड़ियों ने उसे रोक लिया और तुरंत गार्ड भी आ गए और उसे दबोच लिया. इस दौरान उस प्रदर्शनकारी ने पिच को ऑरेंज पाउडर से खराब करने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सका l