श्रद्धा की हत्या के विरोध में हिंदू एकता मंच ने मंगलवार को महापंचायत का आयोजन किया. लेकिन इस दौरान मंच पर ही मारपीट हो गई. एक महिला ने मंच पर ही मौजूद एक शख्स को चप्पल से पीटा. मंच पर मौजूद अन्य लोगों ने बीच बचाव करके महिला को रोका.
दिल्ली के छतरपुर इलाके में श्रद्धा की हत्या के खिलाफ आयोजित हिंदू एकता मंच के कार्यक्रम में हंगामा, महिला ने शख्स को चप्पल से पीटा pic.twitter.com/cPIb7M3l2J
— HIMANSHU BHAKUNI 🇮🇳 (@himmi100) November 29, 2022
दरअसल, दिल्ली के छतरपुर इलाके में श्रद्धा को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर हिंदू एकता मंच ने इस महापंचायत का आयोजन किया था. ये पंचायत उसी इलाके में थी, जहां आफताब ने श्रद्धा की हत्या की थी. बेटी बचाओ फाउंडेशन ने भी इस महापंचायत में अपना समर्थन दिया था.
महापंचायत के दौरान एक महिला अपनी शिकायत बताने के लिए मंच पर चढ़ी थी. जब शख्स ने उसे धक्का देकर माइक से हटाने की कोशिश की, तो महिला ने शख्स की चप्पल से पिटाई करना शुरू कर दी. तभी मंच पर मौजूद बाकी लोगों ने बीच बचाव किया.