कोरिया जिले में आयोजित झुमका जल महोत्सव में जाने-माने सिंगर सुखबीर सिंह के परफॉर्मेंस के दौरान दर्शकों ने जमकर कुर्सियां तोड़ीं। इसका कारण सुखबीर के गानों के म्यूजिक सिस्टम में चलने को लेकर फैली एक खबर थी। इधर पुलिस-प्रशासन भी सुखबीर के गानों पर झूम रहा था और दर्शकों को नियंत्रित करने के लिए वहां कोई मौजूद नहीं था। विधायक गुलाब कमरो भी मंच पर थिरेक।
ये हुड़दंग तब शुरू हुआ जब कुछ लोगों ने बताया कि सुखबीर खुद से नहीं गा रहे थे, बल्कि पीछे म्यूजिक सिस्टम में बैकग्राउंड म्यूजिक और सॉन्ग चल रहा था, इसलिए उन्होंने गुस्से में आकर कुर्सियां तोड़नी शुरू की। वहीं कुछ युवाओं को स्टेज के पास जाने के लिए नहीं मिला, तो उन्होंने भी जमकर हुड़दंग मचाया। झुमका जल महोत्सव 2023 का आगाज 17 जनवरी को हुआ था। 18 जनवरी को बॉलीवुड सिंगर सुखबीर सिंह के गानों पर 15 हजार से अधिक लोग झूम उठे। इस बीच भरतपुर-सोनहत के विधायक गुलाब कमरो भी खुद को रोक नहीं पाए और स्टेज पर चढ़कर जोरदार डांस किया। प्रशासनिक अधिकारी सहित दर्शक भी झूमते-गाते और नाचते नजर आए।
झुमका जल महोत्सव में इस साल भारी संख्या में लोग शामिल हुए। ठंड के बावजूद उनका उत्साह कम नहीं हुआ। कड़ाके की ठंड के बीच बड़ी संख्या में पटना, सोनहत समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से लोग पहुंचे। कोरोना काल के बाद पहली बार झुमका डैम के तट पर महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें स्कूली छात्रों के अलावा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के स्थानीय कलाकार भी शामिल हुए। आयोजकों का कहना है कि दो दिवसीय महोत्सव में करीब 10 हजार सैलानियों के आने का अनुमान है। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी, कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, एसपी त्रिलोक बंसल, जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन, डीएफओ समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।