रायपुर : मतांतरण का मामला प्रदेश में थमता नहीं दिखाई दे रहा है। शुक्रवार की रात एक और संदिग्ध मामला प्रदेश की राजधानी में देखने को मिला। नवा रायपुर के सेक्टर-29 में एक मकान में मतांतरण कराने को लेकर विवाद की स्थिति बन गई, जिसके बाद पुलिस प्रशासन को भारी संख्या में बल तैनात करना पड़ा। अफसरों की जानकारी के अनुसार देर शाम दो लोगों से घटना के संबंध में नवा रायपुर के राखी थाने में पूछताछ की जा रही है।
मतांतरण की सूचना के बाद बजरंग दल सहित कई अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता नवा रायपुर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के कुछ लोगों से पूछताछ की। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले लोगों ने पुलिस को बताया कि देर शाम लगभग पांच-छह बजे के बीच दो से तीन लड़कियों को बाल पकड़कर घर के अंदर ले जाया जा रहा था। शिकायत के बाद मौके पर डायल 112 के पहुंचने और दरवाजा खटखटाने के बाद कुछ लोग दूसरे दरवाजे से भाग निकले।
मामला संदिग्ध दिखने की स्थिति में सूचना संबंधित थाना क्षेत्र को दी गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी सामने आई कि दो लड़कियों के बाल पकड़कर कार से निकालते हुए संदिग्ध घर में ले जाया जा रहा था। इसके बाद पड़ोसियों ने संदेह कर इसका विरोध किया तो पहले से मौजूद लोगों ने अपने अन्य साथियों को घटनास्थल बुला लिया, जिससे विवाद और बढ़ गया। वहीं स्थिति बिगड़ती देख पुलिस बल को वहां तैनात कर दिया गया।
रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल का कहना है कि नवा रायपुर में मतांतरण की सूचना मिली थी, जहां पुलिस बल तैनात किया गया है। लेकिन अब तक किसी ने भी इसकी पुष्टि नहीं की है कि किसी के साथ ही जबरदस्ती मतांतरण किया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है।