राहुल गांधी के बयान पर संसद में घमासान! विपक्ष ने उठाया अडानी मुद्दा

राष्ट्रीय

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण चल रहा है. दूसरे चरण के पहले दिन बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ हल्ला बोल दिया था. हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही नहीं चल सकी थी. बीजेपी के सांसदों ने संसद के दोनों सदनों में जहां राहुल गांधी के माफी मांगने की मांग करते हुए हंगामा किया तो वहीं विपक्ष ने अडानी मुद्दे की जेपीसी जांच की मांग को लेकर नारेबाजी की.

राहुल के बयान पर घमासान जारी, राज्यसभा भी स्थगित

राहुल गांधी के बयान पर सियासी संग्राम जारी है. राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने राहुल गांधी के लंदन में बयान का मुद्दा उठाया. इसके बाद विपक्षी सदस्यों ने लगातार नारेबाजी, हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी.

पीयूष गोयल ने उठाया राहुल गांधी के बयान का मुद्दा

पीयूष गोयल ने राहुल गांधी के बयान का मुद्दा उठाया और कहा कि जिस तरह से विदेश में जाकर संसद पर आरोप लगाए गए, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने जगदीप धनखड़ के आलोचना करने का भी जिक्र किया और कहा कि माननीय डिप्टी स्पीकर ने भी अपने वक्तव्य में इस बात का जिक्र किया है कि नौ साल के संसदीय जीवन में ऐसा कभी नहीं हुआ. इस दौरान विपक्ष के सांसदों ने मोदी-अडानी भाई-भाई के नारे लगाने शुरू कर दिए.

राज्यसभा में 267 के तहत चर्चा की सभापति ने नहीं दी अनुमति

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि हमें नियम 267 के तहत चर्चा के लिए कुछ नोटिस मिली है. प्रमोद तिवारी, अखिलेश प्रताप सिंह, नासिर हुसैन, केसी वेणुगोपाल, कुमार केतकर और अन्य सांसदों ने अडानी ग्रुप की ओर से फ्रॉड के आरोप पर सरकार के जेपीसी बनाने में फेल रहने पर चर्चा के लिए नोटिस दी है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर संजय सिंह ने भी नोटिस दी है. इनमें से किसी को भी अनुमति नहीं दी गई है. इसके बाद विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया.

राज्यसभा में RRR और नाटू-नाटू गाने के ऑस्कर जीतने पर दी गई बधाई

राज्यसभा में ऑस्कर जीतने पर आरआरआर फिल्म और नाटू-नाटू गाने से जुड़ी टीम को बधाई दी गई.