नाबालिग की मौत पर बवाल, लाठीचार्ज के बाद शव लेकर भागी पुलिस, BJP ने शेयर किया VIDEO

राष्ट्रीय

पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले में एक नाबालिग लड़की की मौत के मामले में तनाव फैल गया है. ऐसा कहा जा रहा है कि बच्ची से रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई. इस मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है. बीजेपी ने राज्य में अराजकता का आरोप लगाते हुए सरकार-पुलिस प्रशासन को घेर लिया है.

वहीं पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात कालियागंज थाने को सूचना मिली कि एक लड़की मिसिंग है. घरवालों ने उसके लापता होने की कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई थी, लेकिन पुलिस ने जीआरपी रेलवे और बस स्टैंड पर छानबीन शुरू की. इस बीच शनिवार सुबह सूचना मिली कि कालियागंज में एक लड़की का शव मिला है. इसके बाद पुलिस ने पीड़ित परिवार से बात की. इसके बाद उनके मौखिक आरोप के आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं मेडिकल बोर्ड का गठन लड़की के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि प्रथमदृष्टया लड़की के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं हैं. लड़की का जिस जगह शव मिला वहां जहर की एक बोतल मिली है.

शव कब्जे में लेने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा
लड़की की कथित तौर पर हत्या के बाद से इलाके में तनाव है. पुलिस अधीक्षक उत्तरी दिनाजपुर सना अख्तर ने बताया कि पुलिस जब पोस्टमॉर्टम के लिए लड़की का शव लेने गई तो उन्हें लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. इसके बाद पुलिस को शव कब्जे में लेने के लिए लाठीचर्ज करना पड़ा मालूम हो कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसको लेकर पुलिस की खूब आलोचना हो रही है.

​शव को असंवेदनशीलता से पुलिस ने घसीटा
इस मामले में बीजेपी हमलावर हो गई है. बीजेपी आईटी सेल के हेड ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए ट्वीट किया- वीडियो में पश्चिम बंगाल पुलिस जिस शव को असंवेदनशीलता से घसीट रही है, वह उत्तर दिनाजपुर के कलियागंज में राजबंशी समुदाय की एक नाबालिग रेप और मर्डर पीड़िता का है. ऐसी जल्दबाजी अक्सर तब देखी जाती है, जब मकसद सबूतों को खत्म करना या कमजोर करना और अपराध पर पर्दा डालना होता है.

​पुलिस ने पीड़ित परिवार से नहीं मिलने दिया
वहीं बीजेपी वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट किया कि बंगाल बीजेपी के विधायकों को पीड़ित परिवार से मिलने नहीं दिया गया. उन्हें धोखे से एक पुलिस स्टेशन ले जाया गया और वहां जबरदस्ती बिठाया गया.

​ममता सरकार ने मुझे कोई जवाब नहीं दिया
राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग (NCPCR) के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने ट्वीट कर कहा- पश्चिम बंगाल के उत्तर दीनाजपुर में जिस बच्ची की सामूहिक बलात्कार व हत्या की गई, उसके शव को इस तरह अपमानित करने का आरोप पुलिस पर है. बच्ची को न्याय, दोषियों को सजा मिले इसकी जांच के लिए आज वहां जा रहा हूं. राज्य सरकार को कल सूचना दी थी, कोई उत्तर नहीं मिला है.