बिहार के मधेपुरा में रस्वती पूजा मनाने से रोकने के आदेश पर बवाल

राष्ट्रीय

रामचरितमानस के बाद अब मधेपुरा से हिंदू धर्म का एक और विवाद माहौल खराब कर रहा है। मधेपुरा स्थित बी. पी. मंडल अभियंण महाविद्यालय (Engineering College) में विद्यार्थी 26 जनवरी को होने वाली विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा के लिए 10 दिनों से तैयारी कर रहे थे और कॉलेज के प्राचार्य ने इसपर लिखित आदेश से रोक लगा दी है। चिट्ठी सार्वजनिक होने के बाद से माहौल और गरमा गया है। कॉलेज प्राचार्य का कहना है कि अगर एक धर्म के किसी कार्यकम की सार्वजनिक अनुमति देंगे तो दूसरे धर्म वाले भी इसकी मांग करेंगे, जबकि छात्रों का कहना है कि विद्या की देवी सरस्वती की पूजा सभी विद्यार्थी करते हैं।

इससे पहले मधेपुरा के ही विधायक और राज्य के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान देकर हंगामा खड़ा कर रखा है। मानस का विवाद इतना बढ़ चुका है कि इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी दखल देना पड़ गया। अब मधेपुरा के इंजीनियरिंग कॉलेज में सरस्वती पूजा पर रोक के आदेश से यहां छात्रों के बीच जबरदस्त गुस्सा है। आदेश है कि संस्थान परिसर में किसी भी प्रकार का सार्वजनिक पूजा-पाठ या धार्मिक अनुष्ठान सार्वजनिक रूप से नहीं किया जाएगा। अगर कोई ऐसा बिना अनुमति के करता है तो उसपर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।